Viral Recipe

सांभर रेसिपी ( sambhar recipe) सांभर कैसे बनाते है ( sambhar kaise bnate hai ) !

 सांभर (Sambhar)  रेसिपी:

सांभर रेसिपी

सामग्री:

दाल के लिए:
  • अरहर दाल (तुअर दाल) – 1 कप
  • हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – 2.5 कप
सांभर मसाला के लिए:
  • तेल – 2  चम्मच 
  • सरसों के दाने – 1 छोटा चम्मच
  • हींग – 1 चुटकी
  • करी पत्ते – 10–12 पत्ते
  • सूखी लाल मिर्च – 2
  •  प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ )
  • टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • सांभर मसाला – 1.5 चम्मच 
  • इमली का गूदा – 2 चम्मच (इमली आप कितना खट्टा पसंद करते है उस हिसाब से कम ज्यादा भी  सकते है )
  •  सब्जियाँ (लौकी, कद्दू ,गाजर, भिंडी, बैंगन, आदि) – 1 कप
  • पानी – आवश्यकतानुसार

तड़का के लिए 

  • देसी घी – 1 चम्मच 
  • सरसों के दाने – ½ छोटा चम्मच
  • करी पत्ता – 5–6 पत्ते
  • सूखी लाल मिर्च – 2,3

बनाने की विधि:

  • दाल को धोकर कुकर में पानी, हल्दी और थोड़ा नमक डालकर 3–4 सीटी आने तक पका लें।
  • पकी हुई दाल को मैश कर लें।
  • सब्जियों को हल्का पका लें ताकि वे मुलायम हो जाएँ।
  • कढ़ाई में तेल गर्म करें।
  • उसमें सरसों के दाने डालें, फिर हींग, करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च डालें।
  • प्याज डालें और हल्का सुनहरा भूनें।
  • फिर टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं।
  • सांभर मसाला डालें और 1–2 मिनट भूनें।
  • अब इमली का गूदा डालें और 2 मिनट पकाएं।
  • अब इसमें पकी हुई दाल और सब्जियाँ डालें।
  • आवश्यकतानुसार पानी डालकर 8–10 मिनट तक मध्यम आंच पर उबालें।
  • एक छोटा तड़का पैन में घी गर्म करें, उसमें सरसों के दाने, करी पत्ता और लाल मिर्च डालें। ( लास्ट का तड़का ऑप्शनल आप चाहे तो लगाए न चाहे तो न लगाए ) 
  • इसे तैयार सांभर पर डालें।

नोट : 

सांभर को गरमागरम चावल, इडली, डोसा या वड़ा के साथ परोसें।


No comments